Events and Activities Details |
11 Week Shahar Swacchta abhiyaan
Posted on 04/10/2025
राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी में प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बाला एवं डॉ. मंजू के निर्देशन में 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. भीष्म नारायण ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए गए शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय में स्वच्छता रैली , नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने एन एस एस स्वयं सेविकाओं एवं एन सी सी कैडेट्स एवम् यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी स्वच्छता के प्रति सबसे अधिक जागरूक विद्यार्थी है। हम सब का ये दायित्व है कि हम महाविद्यालय की सभी छात्राओं को और समाज के अन्य वर्गों को स्वच्छता के प्रति सजग करे ताकि हमारा देश, शहर एवं हमारा मोहल्ला स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहे और हम गंदगी से होने वाले दुष्प्रभाव से बच सके। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने एक बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों के बारे में संदेश दिया और सभी को समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें केवल अपने घर या आसपास की स्वच्छता ही नहीं अपितु समग्र स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए और सफाई कर्मचारियों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। इसके बाद सभी छात्राओं ने शहर में स्वच्छता रैली निकाली और मानव श्रृंखला बना कर स्वच्छता के प्रति समाज में चेतना जगाने का काम किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. ईशा चौधरी, प्रो. अनीता शर्मा, एन सी सी अधिकारी सविता गौर , डॉ. ज्योति , मीडिया प्रभारी प्रो. अजीत कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
|