Events and Activities Details |
Writing Competition in Department of English
Posted on 17/05/2023
दिनांक 04.05.2023 को राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी के में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता को प्राचार्य मैडम रेखा शर्मा व विजेता नरवाल* के कुशल निर्देशन में संपूर्ण करवाया गया। प्रतियोगिता में काफ़ी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रथम स्थान BA प्रथम वर्ष से योगिता, द्वितीय स्थान BA द्वितीय वर्ष से भावना ने तथा तृतीय स्थान बीए फाइनल से कनिका ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग से डा॰अनीता शर्मा, डा॰ सुमित्रा, डॉ. ललिता शर्मा, प्रो॰ पुलकित आर्य तथा अन्य प्राध्यापकगण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
|