Events and Activities Details
Event image

Telecast of Bhart Ek Khoj & Gandhi


Posted on 09/11/2022

राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी में अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यकारिणी प्राचार्य डॉ श्वेता की अध्यक्षता में तीन दिवसीय दृश्य सहायता के माध्यम से शिक्षण के अंतर्गत B.A तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम कनकपुरा पर आधारित चलचित्र भारत एक खोज एंड गांधी कैंप का प्रसारण कराया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कंठ पूरा राजाराम द्वारा लिखित उपन्यास है जिसमें भारत की स्वतंत्रता से पूर्व की घटनाओं तथा मानव जीवन पर गांधीजी के प्रभाव का वृतांत है इस अवसर पर विभाग ने विजेता व विभाग के सभी प्राध्यापक गण मौजूद रहे सभी छात्राओं ने बड़ी रूचि के साथ चलचित्र का आनंद उठाया और उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि चल चित्र के माध्यम से देखी गई उपन्यास की हर घटना उनके स्मृति पथ पर सदैव तरोताजा रहेगी अंत में उपन्यास के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया