News Details
News image

57th NSS day celebration


Posted on 04/10/2025

महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस. दिवस समारोह आयोजित। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी में आज प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बाला के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरा माहौल देशभक्ति और समाजसेवा की भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ। मधुर प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इसके बाद एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बाला ने स्वागत भाषण दिया और एन. एस. एस. के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना छात्राओं में सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना को प्रबल बनाती है। इसके पश्चात प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद ने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “एन. एस. एस. केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के चरित्र निर्माण का माध्यम है, जो उन्हें समाज और राष्ट्र की सच्ची सेवा की ओर अग्रसर करता है।” उन्होंने छात्राओं को समाज के उत्थान के लिए आगे आने और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें राजस्थानी नृत्य , योग नृत्य और हरियाणवी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, कविता पाठ और भाषणों ने समाजसेवा, राष्ट्रीय एकता और अनुशासन के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। विशेष आकर्षण रहा एन. एस. एस. गीत और नृत्य, जिसने वातावरण को ऊर्जा और समर्पण की भावना से भर दिया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेणु बाला द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक बना है, बल्कि छात्राओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने और एन. एस. एस. के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो. ईशा चौधरी, प्रो. अनीता शर्मा, डॉ. परमानंद, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. सविता गौड, प्रो. ललित कुमार , प्रो. सीमा एवं मीडिया प्रभारी प्रो. अजीत कुमार उपस्थित रहे। यह आयोजन सचमुच छात्राओं के लिए प्रेरणा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम साबित हुआ।